नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको (Best motivational movies for students in hindi) बेस्ट मोटिवेशनल मूवीज के बारे में बताया गया है, दोस्तों हर किसी को मूवी देखना पसंद है और आप सभी भी मूवी देखते होंगे, पर आज आपके साथ जो 5 मूवी के नाम साझा कर रहा हूं, उन सभी मूवी को देखकर आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा और हो सकता है इन मूवीस को देखने के बाद आपकी जिंदगी बदल जाए यानी कि अगर आप इन मूवीस को देखते हैं तो आप में से बहुत से लोग यह सोचने लगेंगे कि हमें भी अपनी लाइफ में कुछ अच्छा करना है,
हो सकता है आप में से काफी लोगों ने पहले से ही इन मूवीस को देख रखा हो पर अगर आपने इन मूवीज को अभी तक नहीं देखा है तो एक बार लाइफ में इन मूवीज को जरूर देखें, जो कि काफी प्रेरणात्मक स्टोरी के साथ आपको देखने को मिलती है साथ ही इन मूवी से हमें बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है,
Best motivational movies for students in hindi

दोस्तों अगर आपको मोटिवेशनल मूवी देखना पसंद है जिनसे आपको कुछ सीखने को मिल सके, तो आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े, सभी मूवीज के बारे में इस पोस्ट में आपको डिटेल में समझाया गया है और बताया गया है कि कौन सी मूवी से आपको क्या शिक्षा मिलती है या फिर क्या देखने को मिलता है।
The Walk
दोस्तों यह हमारी लिस्ट की पहली मूवी है जो कि हमें काफी इंस्पायर करती है और साथ ही काफी ज्यादा मोटिवेशन हमें इस मूवी को देखने के बाद मिलता है, दोस्तों यह मूवी Philippe Petit’s की लाइफ से इंस्पायर है, जो कि फ्रांस में रहते थे और बचपन से ही उन्हें केबल पर चलने का शौक था,
दोस्तों जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ने लगी उनका यह शौक भी काफी हद तक बढ़ चुका था, जिसके चलते उन्होंने एक बार ट्विस्ट टावर की फोटो देख ली और जिसे देखने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया कि, मैं इस ट्विस्ट टावर पर एक दिन वायर वॉक करूंगा, दोस्तों यह बात साल 1974 की है जिस वक्त ट्विस्ट टावर दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक थी,
दोस्तों इन बिल्डिंग्स के ऊपर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी पर फिर भी Philippe Petit’s ने इन बिल्डिंग के ऊपर जाकर इन पर एक वायर डाला और उस पर वॉक करके भी दिखाया,
दोस्तों यह सब आपको the walk मूवी में देखने को मिल जाता है साथ ही इस मूवी में उनकी प्रेरणात्मक स्टोरी के बारे में भी बताया गया है, कि किस तरह उन्होंने अपने इस सपने को साकार किया है,
दोस्तों अगर आपने अभी तक इस मूवी को नहीं देखा है तो मैं आपसे यही कहना चाहूंगा, कि आपको एक बार इस मूवी को जरूर देखना ही चाहिए,
आगे और पढ़े: Business card banakar online paise kaise kamaye
Peaceful Warrior
दोस्तों यह मूवी Dan Millman की लाइफ से इंस्पायर है जो कि एक जिम्नास्ट थे, इस मूवी के हर एक सीन से हमें कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है, दोस्तों जिंदगी में हर एक व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काफी जल्दी में रहता है और जल्द से जल्द वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता है पर जिसके चलते वह अपनी लाइफ की जर्नी का मजा लेना भूल जाता है,
दोस्तों बाद में जब वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है तो आखिर में जाकर उसे यह अहसास भी होता है कि मैंने अपने लक्ष्य को पाने में काफी कुछ मिस किया है, दोस्तों लेकिन आप अगर इस मूवी को देखते हैं तो उसके बाद आप अपनी जर्नी का मजा अच्छे से ले पाएंगे,
दोस्तों इस मूवी में आप देखेंगे कि एक लड़का अपने आप को बहुत ही ज्यादा परफेक्ट मानता है, उसे लगता है कि इस पूरी दुनिया में उससे ज्यादा परफेक्ट इंसान और कोई नहीं है, जब तक कि वह एक बूढ़े इंसान से नहीं मिलता है वह बूढ़ा इंसान उस से काफी ज्यादा पर्फेक्ट होता है, क्योंकि वह बूढ़ा व्यक्ति वह सारी चीजें कर सकता था, जो कि वह लड़का सोच भी नहीं सकता था,
एक बार वह लड़का एक कंपटीशन में हिस्सा लेता है जिसमें भाग लेने के लिए वह जाता है तो रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो जाता है, जिसमें उसके हाथ पैर टूट जाते हैं और वह चलने के काबिल नहीं रहता है जिसके बाद उसके सारे सपने टूट जाते हैं और उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है,
दोस्तों इस मूवी को अगर आप देखते हैं तो आपको इससे काफी ज्यादा मोटिवेशन मिलेगा, इसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
आगे और पढ़े: कर्ज वाली लक्ष्मी | inspirational story in hindi
Invictus
दोस्तों यह मूवी Nelson Mandela कि लाइफ से इंस्पायर है, आज भी हमारी दुनिया में रंगभेद कितनी बड़ी समस्या है यह आप सभी काफी अच्छे से जानते हैं, दोस्तों इस मूवी को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि कैसे एक इंसान 27 साल तक जेल में रहा और उसके बाद 74 साल की उम्र में जेल से बाहर आकर वह दक्षिण अफ्रीका का पहला अश्वेत राष्ट्रपति बना और उसने किस तरहा दक्षिण अफ्रीका का भविष्य ही बदल कर रख दिया,
दोस्तों काफी लोग ऐसे होते हैं जो कि अपनी लाइफ में असफल होने के बाद जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रयास ही नहीं करते हैं, पर इस मूवी को देखने के बाद आपको काफी अच्छा मोटिवेशन मिलेगा, जिससे कि आप भी अपनी लाइफ में असफल होने के बाद भी हार ना माने और आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे।
आगे और पढ़े: गरीब की उड़ान | motivational story
Genius Albert Einstein
दोस्तों यह एक मूवी नहीं बल्कि एक सीरीज है जो कि अल्बर्ट आइंस्टाइन की लाइफ से इंस्पायर है, दोस्तों अल्बर्ट आइंस्टाइन एक बहुत ही महान व्यक्ति है, पर क्या आप जानते हैं अल्बर्ट आइंस्टाइन को महान बनाने के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है कैसे वह इतने महान बने, कैसे उनकी वाइफ ने उन्हें महान वैज्ञानिक बनाने में उनकी काफी मदद की,
दोस्तों लेकिन अल्बर्ट आइंस्टाइन ने बाद में अपनी पत्नी को छोड़ दिया था, अल्बर्ट आइंस्टाइन की लाइफ से जुड़ी बहुत सी बातें आपको इसमें देखने को मिलेगी, जिससे हमें काफी ज्यादा मोटिवेशन भी मिलता है,
दोस्तों आपने अपनी लाइफ में यह जरूर सुना होगा कि खुद गलती करने से पहले दूसरों की गलती से सीख लो, दोस्तों कुछ इसी तरह की सीख आपको इस मूवी को देखने के बाद मिलने वाली है इस मूवी को देखने के बाद आपका माइंड सेट टोटली चेंज हो जाएगा और आप भूल कर भी लाइफ में कोई गलती करने की नहीं सोचेंगे।
आगे और पढ़े: Life is struggle in hindi | रुकावटो पर जीत हासिल कैसे करें
The Social Network
दोस्तों आप सभी में से काफी लोगों ने पहले से ही इस मूवी को देख लिया होगा, क्योंकि इस मूवी में फेसबुक के बारे में बताया गया है कि फेसबुक को किसने बनाया या फिर फेसबुक इतना बड़ा सोशल नेटवर्क कैसे बना,
दोस्तों यहां सबसे पहले मैं आपको बता दूं इस मूवी में बताया गया है कि mark zuckerberg ने अपनी 20 साल की उम्र में ही Facebook को बना दिया था, जिसने उनकी पूरी लाइफ को बदल कर रख दिया, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं फेसबुक का यूज़ आज पूरी दुनिया में किया जा रहा है, जो कि एक सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म बन चुका है,
दोस्तों इस मूवी में बताया गया है कि किस तरह mark zuckerberg ने फेसबुक को बनाया और फेसबुक बनाने में उन्हें किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा उन सभी चीजों को दर्शाया गया है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
नोट – दोस्तों इन सभी मूवीज को आपको अपनी लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए, आपको हमारी पोस्ट (Best motivational movies for students) कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें, धन्यवाद।
आगे और पढ़े:
- भारत में शिक्षित बेरोजगारी के क्या कारण है
- Sachin tendulkar biography in hindi
- Sanjay dutt biography in Hindi
- Ghar baithe paise kamaye online
- Amazon flex delivery job से पैसे कैसे कमाए